CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Thursday, June 27, 2013

कोई तो है बात…!!!

कोई तो है बात…
जो दिल है आज कहीं खोया..!
तेरा हाथ जो छूटा
तो दिल है आज बहुत रोया…!

कुछ तो है ख़ास
जो मेरी हँसी से तेरी हँसी ,
तेरे ग़म से मेरा ग़म..!
तेरी हर बात मेंमैं
और मेरी हर बात मेंतू !

कुछ तो है ख़ास 
जो तेरा नामऔर मेरा रोशन चेहरा
तेरी आँखों में सिर्फ मेरा  ही चेहरा..!
कोई तो है बात
लब पे क्यूँ हैबस एक दूजे का नाम..!
क्यूँ तेरी हर बात में मैं 
और मेरी हर बात में तू…!

कुछ तो है बात 
जो दिल है आज कहीं खोया… 
तेरा हाथ जो छूटा..
तो दिल है आज बहुत रोया..!!

कोई तो है बात…!!!

0 comments: