CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Thursday, June 27, 2013

कोई तो है बात…!!!

कोई तो है बात…
जो दिल है आज कहीं खोया..!
तेरा हाथ जो छूटा
तो दिल है आज बहुत रोया…!

कुछ तो है ख़ास
जो मेरी हँसी से तेरी हँसी ,
तेरे ग़म से मेरा ग़म..!
तेरी हर बात मेंमैं
और मेरी हर बात मेंतू !

कुछ तो है ख़ास 
जो तेरा नामऔर मेरा रोशन चेहरा
तेरी आँखों में सिर्फ मेरा  ही चेहरा..!
कोई तो है बात
लब पे क्यूँ हैबस एक दूजे का नाम..!
क्यूँ तेरी हर बात में मैं 
और मेरी हर बात में तू…!

कुछ तो है बात 
जो दिल है आज कहीं खोया… 
तेरा हाथ जो छूटा..
तो दिल है आज बहुत रोया..!!

कोई तो है बात…!!!

Tuesday, April 16, 2013

उफ्फ् …हुआ कुछ यूँ की


बस एक नज़र की बात थी 
वो शाम ही शायद कुछ ख़ास थी 
नज़रों ने बातें कीजुल्फों ने शरारत की
उफ्फ..हुआ कुछ यूँ की …!!

बूंदों कि रिमझिम फुहार हुई 
और शाम की हर एक बात कुछ खास हुई ..
ये क्यूँ हुआ जाने ना हम  …
उफ्फहुआ कुछ यूँ  
क्या बताएं हम …!!

नज़रें हमारी बतियाती रही 
चेहरे की रंगत बढ़ती गयी
वो बातें भी कुछ ख़ास हुई
ये क्यूँ हुआ जाने ना हम  …
उफ्फहुआ कुछ यूँ   
क्या बताएं हम …!!

उस मुलाकात की बात ही कुछ ख़ास थी...
नज़रों ने बातें हज़ार की
हर बात में बात निकलती रही
हम मुस्कुराते रहे ...
और सांसें उनकी थमती रही ...
ये क्यूँ हुआ जाने ना हम  …
उफ्फहुआ कुछ यूँ   
क्या बताएं हम …!!