आज सिरहाने जब तू बैठी,
कर गयी ताज़ी, यादें सुनहरी,
सुनहरा रंग और यादें मोती।।।
तुझ से जुड़ी है यादें अनोखी !
आज सिरहाने जब तू बैठी
बचपन की फिर सहेली मिल गयी...
कोरे से मेरे मन में...बातें थी हज़ारों !
तू ना होती तो शायद...कह ना पाती खुदको !!
जब कोई बात समझ ना आती...
जब ख़ुशी से मैं झूमती,
आंसू की गंगा जब बहती,
या हस्ते हुए लोट लगाती,
हर पल को तू ऐसे पिरोती...
माला के जैसे हो मोती !
ना जाने कैसी ये यारी...
हर पन्ने पर छाप निराली,
खट्टी मीठी, धुंधली कहानी...
कर दी ताज़ी फिर अपनी ज़ुबानी !!
आज सिरहाने जब तू बैठी
कर गयी ताज़ी, यादें सुनहरी,
सुनहरा रंग और यादें मोती...
तुझ से जुडी है यादें अनोखी !!
RACHSPHERE
1 comments:
I read many dairy but your dairy article is good and attractive. Thanks for sharing. I shared your blog in 24 hour Des Moines Towing online site. I really like your dairy. It is informative.
Post a Comment