माँ की लोरी और उसकी फटकार,
पापा का गुस्सा और उनका दुलार,
माँ की सीख और उसके संस्कार,
पापा के उसूल और उनका अंदाज़,
बन गया हमारे जीवन का आधार...
ज़िद करने पर जब देते थे फटकार,
प्यार से समझा के मनाते भी थे आप;
बारिश में भीगने पर पहले पड़ती थी डाँट,
फ़िर गरम ढूध में कड़वी हल्दी का चखना पड़ता था स्वाद..
यूँ बीते ये दिन, यूँ बीते ये साल,
बदला वक्त लेकिन बदला नहीं आपका प्यार;
आज भी हर ख़ुशी से बढ़कर है ख़ुशी हमारी,
हर ज़रुरत से बढ़कर है चाह हमारी;
कहने को तो बहुत कुछ है,
लेकिन कहना बहुत मुश्किल है;
आज के इस दिन पर बस इतना ही कहना चाहते हैं,
आपने हमें चलना सिखाया,
सपनों को जीना आपने सिखाया;
बंद मुट्ठी में डाली थी जान,
हौसले को दी थी नई उड़ान,
आपने की हर इच्छा पूरी,
अब है हमारी बारी,
आपके हर सपने को पूरा करना है;
आपके जीवन में खुशी का हर रंग भरना है...
You are our insipiration, you are our guide and Soul...
We Love You Soo Muchh...
Tuesday, April 19, 2011
ख़ास आपके लिए....
Happy Anniversary Maa Papa...
Posted by Rachana at 10:55 AM 15 comments
Subscribe to:
Posts (Atom)